जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रसायनिक दुर्घटनाओं से निपटने के लिए हुई टेबल टॉप एक्सरसाइज

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रसायनिक दुर्घटनाओं से निपटने के लिए हुई टेबल टॉप एक्सरसाइज

कल स्टार पेपर मिल में होगी मॉक ड्रिल

सभी संबंधित विभाग समन्वय बनाकर करें बेहतर कार्य – डीएम

सहारनपुर । जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जनपद में दुर्घटनाओं की शंका वाले कारखानों में होने वाली रासायनिक दुर्घटनाओं से निपटने हेतु रसायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल तथा न्यूक्लीयर विषय पर प्रशासन एवं 8वीं बटालियन एनडीआरएफ गाजियाबाद के साथ संयुक्त मॉक एक्सरसाइज के लिए टेबल टॉप एक्सरसाइज की गयी।

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिए कि आपदा से निपटने हेतु संबंधित सभी विभाग बेहतर आपसी समन्वय स्थापित कर उचित कार्यवाही करें। उन्होने निर्देश दिए कि दुघर्टना वाले स्थल पर फर्स्ट रिस्पॉण्ड टीम के पास मानक के अनुसार सभी व्यवस्थाएं एवं संसाधन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि संबंधित विभाग एनडीएआरएफ की टीम को घटनास्थल तक पंहुचने में ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध कराए।

टेबल टॉप एक्सरसाइज के दौरान स्वास्थ्य, परिवहन, पुलिस, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, होम गार्डस, नागरिक सुरक्षा आदि विभागों को पीपीटी के माध्यम से आपदा के समय किये जाने वाले कार्यों को बताया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 12 दिसम्बर को स्टार पेपर मिल में होने वाले मॉक ड्रिल में समय से उपस्थित होने के साथ ही अपने अपने दायित्वों का भली प्रकार से निवर्हन करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, असिस्टेंट कमाण्डेंट 8वीं बटालियन एनडीआरएफ श्री संजय रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


विडियों समाचार