T20 नई चैंपियन टीम इंडिया की पीएम मोदी से होगी मुलाकात, इतने बजे का है प्रोग्राम

T20 नई चैंपियन टीम इंडिया की पीएम मोदी से होगी मुलाकात, इतने बजे का है प्रोग्राम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया अब जल्द ही भारत की सरजमीं पर पहुचंने वाली है। टीम इंडिया ने बारबाडोस से भारत के लिए उड़ान भर दी है। बताया जाता है कि बीसीसीआई ने टीम के लिए एयर ​इंडिया की स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया है। 29 जून को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद बारबाडोस में भयंकर तूफान आया हुआ है, इस कारण टीम की वापसी नहीं हो पा रही थी। लेकिन बताया जाता है कि आज भारतीय समय अनुसार एक बजे के करीब बारबाडोस से उड़ान भर चुकी है और गुरुवार सुबह भारत पहुंच जाएगी। खास बात ये है कि यहां आने के बाद सबसे पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी और स्टाफ मैंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, इसका शेड्यूल अब सामने आ गया है।

गुरुवार सुबह ट्रॉफी लेकर भारत पहुंचेगी टीम इंडिया

अभी तक जो खबरें सामने आ रही हैं उसमें पता चला है कि पूरी टीम इंडिया स्पेशल विमान से बारबाडोस से चलकर गुरुवार सुबह करीब सात से आठ बजे ​सीधे दिल्ली पहुंचेगी। अभी मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी से भारतीय टीम से मिलने का वक्त सुबह 11 बजे का निर्धारित किया गया है। पीएम मोदी सभी ​भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जानेंगे। बताया जाता है कि ​सभी का सम्मान भी किया जा सकता है। इससे पहले जब टीम इंडिया ने 29 जून की रात में टी20 वर्ल्ड कप जीता था, उस वक्त भी पीएम मोदी ने रात में ही भारतीय टीम को बधाई दी थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था। इतना ही नहीं, उन्हें भारतीय खिलाड़ियों से फोन पर बात भी की थी, लेकिन आमने सामने की मुलाकात अब होगी।

मुंबई में खुली बस में नजर आ सकती है भारतीय टीम

अभी तक टीम इंडिया के आगे के शेड्यूल के बारे में जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है​ कि इसके बाद भारतीय टीम सीधे मुंबई रवाना हो जाएगी। इसके बाद मुंबई में खुली बस में एक रोड शो होगा, जिसमें भारतीय खिलाड़ी टी20 विश्व कप की ट्रॉफी के साथ नजर आएंगे। इसमें देशवासी उन्हें देख सकेंगे और उनका उत्सा​हवर्धन करने का भी उन्हें मौका मिलेगा। टीम इंडिया ने करीब 11 साल बाद किसी आईसीसी की ट्रॉफी को जीता है। वहीं बात अगर टी20 विश्व कप की बात की जाए तो करीब 17 साल बार ये ट्रॉफी एक बार फिर से भारत आ रही है। इससे ज्यादा रोचक और रोमांचक क्षण क्या ही होगा। टीम इंडिया को भारत में ट्रॉफी के साथ देखने का इंतजार अब बस कुछ ही घंटे की दूरी पर है।


विडियों समाचार