मीठा जल सेवा महा सेवा-रक्तदान महादान: स्वामी ज्ञानानन्द महाराज
सहारनपुर। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द महाराज के अवतरण दिवस की पूर्व संध्या पर श्रीकृष्ण कृपा जीयो गीता परिवार युवा चतना महिला मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ और इस अवसर पर मीठे शरबत का वितरण भी किया गया। 15 मई को गीता मनीषा स्वामी ज्ञानानंद महाराज के अवतरण दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 40 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।
इस दौरान कोर्ट रोड पर मीठे शरबत का वितरण भी किया गया। इसके अलावा युवा चेतना द्वारा नेत्रहीन विद्यालय, शुगर मिल, भूतेश्वर मंदिर रोड व बनवासी आश्रम नवाबगंज चौक पर नेत्रहीन विद्यार्थियों को भोजन वितरित किया गया। संस्था अध्यक्ष पवन किनरा, महासचिव राजकुमार विज व कोषाध्यक्ष अजय मलिक ने कहा कि पूज्य महाराज जी के 15 मई अवतरण दिवस पर पूरे देश में सभी संस्था व समितियां इसी प्रकार के सेवा कार्य, चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, भोजन वितरण, सामूहिक हवन यज्ञ गौ सेवा कार्यक्रम, जिओ गीता सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में पवन कुमार, राजकुमार विज, अजय मलिक, सचिन छाबड़ा, सुरेश रवि, पारस बत्रा, अशोक आहूजा, रामनाथ आनन्द, अजय कुमार, आकाश किनरा, चन्द्रशेखर टक्कर, श्याम छाबडा, मुकेश रवि, राकेश किनरा, विनय भसीन, राजेश रवि, बाल मुकुन्द अरोड़ा, राघव मलिक, विजय मलिक, संजय रवि, कीमती लाल, मनोज तनोज, मोनिका मलिक, बीना मलिक, भावना सपड़ा, दिव्या किनरा, रीना रानी, कीमती लाल तनेजा, वैशाली, साक्षी, नीतू विज, मोनिका रवि, सुदेश दुरेजा, सुधीर गर्ग, साक्षी छाबडा, सुनीता बत्रा, अलका सैनी, हरिओम आदि रक्तदाता व सेवादार उपस्थित रहे।