खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निरीक्षण से पूर्व मिठाई की दुकानें हुई बंद

खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निरीक्षण से पूर्व मिठाई की दुकानें हुई बंद
  • खाद्य अधिकारियों की छापे की सूचना पर बंद पडी दुकाने

देवबंद: रक्षाबंधन के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने खेड़ामुगल सहित कई गांवों में मिठाईयों की दुकान पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन चैधरी टीम के साथ खेड़ामुगल,बचीटी और मंझौल गांव में मिठाईयों की दुकानों पर निरीक्षण करने पहुंचे।लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही व्यापारियों को इसकी भनक लग गई जिसके चलते देखते ही देखते दुकानों के शटर बंद हो गए।

पवन चौधरी ने बताया की रक्षाबंधन पर मिलावटी मावे की मिठाई बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। टीम खेड़ामुगल,बचीटी और मंझौल में निरीक्षण करने पहुंची थी। लेकिन उनके पहुंचने से पूर्व ही मिठाई व्यापारी दुकानें बंद कर इधर उधर हो लिए। चौधरी ने कहा कि अगर कोई मिलावटी मावे की मिठाई बेचते पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी