सनातन समाज जातिपाति छोडकर एकजुट हो हिंदु संस्कृति बचाये- स्वामी दीपाकंर महाराज

सनातन समाज जातिपाति छोडकर एकजुट हो हिंदु संस्कृति बचाये- स्वामी दीपाकंर महाराज
  • सिरसका मे भिक्षा यात्रा के दौरान स्वामी दीपाकंर

नकुड [इंद्रेश]। सनातन संस्कृति के गुरू स्वामी दीपांकर महाराज ने सनातन समाज से जातिपाति को छोडकर हिुदु संस्कृति को बचाने के लिये एकजुट होने का आहावान किया है।

भिक्षा यात्रा सिरसका गांव में मे पहुचने पर ग्रामीणो को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर ग्रामीणो ने भिक्षा यात्रा का शानदार स्वागत किया। उन्होने कहा कि 138 दिनो स ेचल रही यह यात्रा आटा, दाल चीनी के लिये नंही बल्कि सनातक को एक जुट करने के लिये है। कहा कि सातसमंदर पार स्वामी विवेकानंद कह सकते है कि गर्व से कहो हम ंिहुद हे। तो भारत में हम क्यों नंही कह सकते कि हम हिंदु है।

उन्होने हिंदु समाज के जाति वर्ग मे बंटे होने पर अफसोस जताया। कहा कि हम एक है हम ंिहदु है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि डा0 विकेश चैधरी, शिवकुमार ,राजकुमार सरपंच,डा0 अनीश, अवनीश बिटटु, प्रीतमसिं, रोहित कौशिक , प्रदीप , ऋषिपाल , विनोद , विकास मुखिया, बबलु प्रधान, विपि , आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार