स्वकर प्रणाली जनता पर कर का बोझ बढ़ाने वाली
सभासदो ने कार्यवाहक पालिका ईओ को दिया ज्ञापन
देवबंद। स्वकर प्रणाली के सर्वे के विरोध में नगर पालिका सभासदों ने कार्यवाहक पालिका ईओ को ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने गरीबों पर कर का बोझ बढ़ने की आंशका जताई है।
सोमवार को पालिका सभासदों ने कार्यवाहक ईओ चंद्रिका प्रसाद को दिए ज्ञापन में कहा कि सर्वे के बाद जो कर बढ़ाया जाएगा उसे अदा करने में जनता को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सर्वे को लेकर लोगों में रोष बना हुआ है। इसको ध्यान में रखते हुए सर्वे को फिलहाल के लिए स्थगित किया जाना जरुरी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सर्वे के संबंध में बैठक बुलाकर सभासदों को इसकी जानकारी दी जाए, ताकि वह वार्डवासियों को सही प्रकार से इसकी जानकारी दे सकें। ज्ञापन देने वालों में सभासद मो. ओसाफ सिद्दीकी, वाजिद मलिक, शाहिद हसन, शाहिन वसीम, बिलकिस, अख्तर अंसारी, रिहाना शराफत आदि शामिल रहे।