नकुड में संिदग्ध की टेस्ट रिर्पोट पोजिटिव आने से मचा हडकंप

नकुड 28 मई ।चेन्नई से आये युवक की रिर्पोट कोरोना पाजिटिव आने के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया। युवक को उपचार के लिये फतेहपुर मे कोविड 19 एल 1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कस्बा अंबेहेटा के मौहल्ला किला में 26 वर्षीय युवक अब्दुल रहमान विगत 24 मई को चेन्नई से आया था। उसे कोरेंटाईन सेंटर में कोरेंटाईन किया गया था। साथ ही 25 मई को उसका सेंपल टेस्ट के लिये भेजा गया था। 27 मई को उसकी टेस्ट रिर्पोट पोजिटिव आई तो हडकंप मच गया। आनन फानन में उसे फतेहपुर के लेवल वन अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही उसके पंाच परिजनों को कोरंेटाईन कर उनक सेंपल भी टेस्ट के लिये भेजे गये है।
गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब नकुड किसी संदिग्ध की टेस्ट रिर्पोट पाजिटिव आई है। पुलिस प्रशासन ने भी टेस्ट रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।


विडियों समाचार