लोकसभा में जारी है विपक्षी सांसदों का निलंबन, डिंपल-रामगोपाल समेत कई दिग्गज सस्पेंड; अखिलेश यादव का फूटा गुस्सा
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के बीच विपक्षी सांसदों के रवैये पर लगातार कार्रवाई हो रही है। मंगलवार को लोकसभा से डिंपल यादव, रामगोपाल यादव और विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं समेत 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने विपक्षी सांसदों के निलंबन पर भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए कहा- ‘यह सरकार सही बात सुनना नहीं चाहती है। भाजपा से यह पूछना चाहिए कि वे लोकतंत्र का मंदिर बोलते हैं। हम सब अपने भाषणों में लोकतंत्र का मंदिर कहते हैं। ये किस मुंह से इसे लोकतंत्र का मंदिर कहते हैं, जब ये विपक्ष को बाहर कर रहे हैं। अगर ये दूसरी बार सरकार में आ गए तो यहां बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान नहीं बचेगा।’
डिंपल का रिएक्शन
विपक्षी सांसदों निलंबन पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, ‘आज 40 से भी ज्यादा सांसद निलंबित हुए हैं। कल भी लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर 80 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जो वातावरण हम देख रहे हैं, जहां हम संसद में अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं वह सरकार की पूरी विफलता को प्रदर्शित करता है।’
डिंपल ने की मांग
सपा सांसद डिंपल यादव ने यह मांग रखी की सदन में गृहमंत्री आए और 13 दिंसबर को जो घटना हुई है उस पर बात करें और सभी सांसदों की बात सुनें। साथ ही उन्होंने 13 संस्पेंड हुए सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग की।
वहीं सपा सांसद रामगोपाल यादव ने संसद से निलंबित होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘जिस तरीके से संसद के सदस्यों को निलंबित किया जा रहा है, उससे यह बिल्कुल भी नहीं लगता है कि उनके दिमाग में विपक्ष का कोई औचित्य ही नहीं है।
उन्होंने आगे कहा- सत्ता में बैठे हुए लोग या उनके इशारे पर काम करने वाले लोगों की नजरों में विपक्ष की कोई अहमियत ही नहीं है।