नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन जल्द ही बुआ बनने वाली हैं। सुष्मिता सेन की भाभी और अभिनेत्री चारु असोपा ने कुछ समय पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था। जिसके बाद से वो सोशल मीडिया पर बेबी बम्प फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में चारु असोपा की गोदभराई की रस्म की गई। जिसमें उनकी ननद सुष्मिता सेन और सास ससुर के साथ ही पूरा परिवार शामिल हुआ।
चारु असोपा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी गोदभराई की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में चारु असोपा की गोदभराई की रस्म सुष्मिता सेन करती हुई नजर आ रही हैं। सुष्मिता के अलावा उनके पिता, उनकी मां और पति राजीव सेन भी नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में चारु असोपा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं भाभी और ननद के बीच की बॉन्डिंग भी खास दिख रही हैं। इस दौरान सुष्मिता सेन और उनका पूरा परिवार बेहद खुश भी नजर आ रहा है।
चारु असोपा ने अपनी गोदभराई के मौके पर ट्रेडिशनल लुक रखा है। उन्होंने मल्टीकलर का गोटापट्टी वाला लहंगा पहना है। इसके साथ उन्होंने फूलों से बनी ज्वेलरी पहनी है। जिसमें चारु असोपा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं घर का डेकॉरेशन भी फूलों से किया गया है। वहीं बात करें सुष्मिता सेन की तो इस मौके पर अभिनेत्री एकदम सिंपल लुक में नजर आई। पिंक कलर के सूट में सुष्मिता प्यारी दिख रही थीं। इन तस्वीरों में सुष्मिता सेन की बेटी रिनी भी अपनी मामी के साथ नजर आई हैं। इन तस्वीरों पर चारु सोपा को उनके फैंस बधाइयां दे रहे हैं।
बता दें कि चारु असोपा, सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की पत्नी हैं। राजीव और चारु ने साल 2019 में एक दूसरे के साथ शादी की थी। दोनों की शादी गोवा से हुई थी जिसके बाद से ही दोनों काफी चर्चा में रहे हैं। बीच में कुछ दिन पहले इन दोनों के अलग होने की खबरें भी सामने आई थीं। हालांकि राजीव और चारु असोपा ने इन्हें बेबुनियाद बताया था।