देहरादून-सहारनपुर नई रेल लाइन के सर्वे कार्य को मिली गति

सहारनपुर से देहरादून तक शकुंभरी देवी के मार्ग से प्रस्तावित 81 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के लिए सर्वेक्षण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई
सहारनपुर । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, रेलवे तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि देहरादून-सहारनपुर रेलवे लाइन परियोजना के तहत सर्वेक्षण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि सहारनपुर से देहरादून तक शकुंभरी देवी के मार्ग से प्रस्तावित 81 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के लिए सर्वेक्षण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है तथा डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डी पी आर) तैयार करने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह जानकारी राज्यसभा में पूछे गए प्रश्न संख्या 739 के उत्तर में दी गयी।
केन्द्रीय मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय रेलवे में परियोजनाओं की स्वीकृति एक सतत एवं गतिशील प्रक्रिया है, जो लाभप्रदता, यातायात पूर्वानुमान, अंतिम छोर की कनेक्टिविटी, मिसिंग लिंक, वैकल्पिक मार्ग, व्यस्त या अधिभारित लाइनों की क्षमता वृद्धि तथा सामाजिक-आर्थिक पहलुओं के आधार पर की जाती है। इसके साथ ही, वर्तमान में जारी परियोजनाओं की प्रतिबद्धताओं, कुल उपलब्ध वित्तीय संसाधनों तथा अन्य प्राथमिकताओं को भी ध्यान में रखा जाता है।