IPL में सुरेश रैना जड़ सकते थे सबसे तेज शतक, लेकिन एक रनआउट ने कर दिया था काम खराब
भारत के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना आज यानी कि 27 नवंबर 2024 को 38 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। सुरेश रैना एक ऐसे खिलाड़ी थे, जिनके रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया को काफी लंबे समय तक मिडिल ऑर्डर में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं मिल सका जो उन्हें रिप्लेस कर सके। सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्हें फैंस मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जानते हैं। उनके नाम आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने साल 2014 में एक ऐसी पारी खेली थी, जिसे आज भी याद किया जाता है।
सुरेश रैना की दमदार पारी
सुरेश रैना के खास दिन पर उनके इस पारी के याद करते हैं। जहां वह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर थे, लेकिन एक रनआउट ने सब काम खराब कर दिया। सुरेश रैना ने साल 2014 के आईपीएल में दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के दौरान एक कभी ना भूलने वाली पारी खेली। आईपीएल 2014 का यह क्वालीफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स XI पंजाब के बीच खेला जा रहा था। इस मुकाबले में किंग्स XI पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वीरेंद्र सहवाग के शतक के दम पर 20 ओवर में 226 रन बना डाले।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस टारगेट को चेज कर पाना नामुमकिन सा लग रहा था। चेन्नई को जीत के लिए इस मैच में 120 गेंदों पर 227 रनों की जरूरत थी। सीएसके ने इसके बाद सिर्फ एक रन पर अपना पहला विकेट खो दिया। इसके बाद सुरेश रैना क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आए। सुरेश रैना ने इसके बाद किंग्स XI पंजाब के गेंदबाजों को इस कदर धोया कि उसे आज भी याद किया जाता है। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्कों के दम पर 87 रन बना डाले। इस मैच में वह सबसे तेज शतक बनाने के काफी करीब थे, तब ही वह रनआउट हो गए।
चेन्नई को मिली हार
सुरेश रैना उस दिन अगर रनआउट नहीं होते तो, आज कई बड़े रिकॉर्ड उनके नाम होते। रैना के तूफान के कारण चेन्नई ने सिर्फ 6 ओवर में 100 रन के आंकड़े को छू लिया था। सुरेश रैना की इस पारी में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को यह यकीन दिला दिया था कि उनकी टीम इस टारगेट को चेज कर सकती है, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ ना मिलने के कारण चेन्नई वह मुकाबला हार गई और पंजाब ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी।