TET अनिवार्यता से परेशान शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, सुप्रीम कोर्ट जाएगी यूपी सरकार, सीएम योगी ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश सरकार ने TET की अनिवार्यता के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले से उन शिक्षकों को राहत मिलेगी जो टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में बेसिक शिक्षा विभाग को सुप्रीम कोर्ट का रुख करने का निर्देश दिया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बायन के जरिए आई.
मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा गया- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के सेवारत शिक्षकों के लिए TET की अनिवार्यता पर उच्चतम न्यायालय के आदेश का रिवीजन दाखिल करने का विभाग को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि प्रदेश के शिक्षक अनुभवी हैं और समय-समय पर सरकार द्वारा उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाता रहा है. ऐसे में उनकी योग्यता और सेवा के वर्षों को नजरअंदाज करना उचित नहीं है.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब टीईटी की अनिवार्यता को लेकर शिक्षकों का प्रदेशव्यापी विरोध जारी था. शिक्षक, सभी जिलों में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन देने वाले थे.शिक्षकों की मांग थी कि टीईटी की अनिवार्यता खत्म की जाए.
बता दें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यूपी में लगभग दो लाख शिक्षकों की नौकरी खतरे में है. आदेश के मुताबिक जिनकी नौकरी पांच साल बची उनके लिए टीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य है.
