चारधाम राजमार्ग परियोजना पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

चारधाम राजमार्ग परियोजना पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सख्ती से कहा कि उत्तराखंड के 4 पवित्र स्थलों को जोड़ने वाली हर मौसम के अनुकूल सड़क बनाने संबंधी चारधाम राजमार्ग परियोजना के मामले में पर्वतीय क्षेत्र में सड़कों की चौड़ाई के बारे में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के 2018 के सर्कुलर का पालन करना होगा।

पीठ ने वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से सुनवाई करते हुए सालिसीटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि चारधाम सड़क मार्ग परियोजना के अंतर्गत यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ को हर मौसम के अनुकूल सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा। पीठ ने कहा कि कैसे आप अपने ही दिशा-निर्देशों के अनुसार नहीं चलेंगे?

PunjabKesari Chardham Roadway Project
Jamia Tibbia