देवबंद: मारपीट के मामले में पूर्व विधायक के समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

  • एक माह पूर्व शोसल मिडिया पर पोस्ट डालने पर हुआ था विवाद

देवबंद: सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के विवाद में युवक के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

थाना क्षेत्र के मोहल्ला लाल महल निवासी काजिम सिद्दीकी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया था कि विगत एक माह पूर्व उसके भाई साईम सिद्दकी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए पूर्व विधायक इमरान मसूद के उस बयान की निंदा की थी। जिसमें उन्होंने जनपद के नेताओं को दलाल बताया था। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते पूर्व विधायक के समर्थकों द्वारा उसके भाई के साथ मारपीट की थी। जिसमें उसके भाई को काफी चोट आई थी। आरोपियों द्वारा लगातार उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित अहमद और पप्पू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

कोतवाली निरीक्षक संजय सिंह ने बताया पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


विडियों समाचार