समर्थकों ने सपा हाईकमान से की साहिल खान को टिकट देने की मांग

समर्थकों ने सपा हाईकमान से की साहिल खान को टिकट देने की मांग
  • सहारनपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते युवा सपा नेता साहिल खान।

सहारनपुर [24CN] । आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच नकुड़ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के युवा नेता साहिल खान को टिकट देने की मांग जोर पकडऩे लगी है। उत्साहित समर्थकों ने कहा कि यदि पार्टी हाईकमान साहिल को टिकट देती है तो नकुड़ सीट पर सपा का परचम लहराने से कोई नहीं रोक सकता। आज पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती शगुफ्ता खान के आवास पर आयोजित नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक शुरू होते ही समर्थकों ने सर्वसम्मति से नकुड़ विधानसभा सीट पर साहिल खान को सबसे मजबूत उम्मीदवार बताते हुए सपा हाईकमान से टिकट दिए जाने की मांग उठाई। साहिल खान को लेकर उनके समर्थक काफी उत्साहित दिखाई दिए।

उनका कहना था कि खान परिवार ने हमेशा नि:स्वार्थ होकर क्षेत्र के लोगों की सेवा की है। पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती शगुफ्तार खान हों या पूर्व चेयरमैन खालिद खान उन्होंने सुख-दु:ख में क्षेत्र की जनता का साथ नहीं छोड़ा और युवा नेता साहिल खान जनता सेवा करने के लिए विदेश में नौकरी छोड़कर स्वदेश लौटे हैं। युवा नेता साहिल खान क्षेत्र की जनता को सम्पूर्ण नेतृत्व देने में सक्षम हैं। इसलिए सपा हाईकमान को इस तरफ ध्यान देकर साहिल खान को नकुड़ विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित करना चाहिए। समर्थकों की भावनाओं का सम्मान रखते हुए युवा नेता साहिल खान ने सभी से मिशन 2022 फतह करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को जो भी निर्देश होगा वह उसका पूरी तरह पालन करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मिशन 2022 की सफलता की शपथ भी दिलाई। इस दौरान समीर खान, वजाहत खान, गजन खान, इरफान अब्बासी, आमिर राव, साकिब खान, दिलनवाज खान, मा. असलम, अरसलान खान, दिलदार खान, राशिद कुरैशी, शहजाद कुरैशी, काला कुरैशी, आदिल खान, सारिक कुरैशी, वाजिद राव, उस्मान, अब्दुल रहमान, कलीम कुरैशी, सब्बर जाफरी, इंतजार राव, अफा निजामी, आकिब निजामी, शाहरूख निजामबी, अमानत अली, सलीम तन्नू, हर्ष वर्मा, हिमांशु, सागर चौधरी, आकाश चौधरी, अर्पित रणदेवी, आकाश पंडित, सौरभ रामगढ़, अनिल, शुभांशु, नवीन, मंजीत, आदेश, रवि गुड्डू, गुरदीप सिरसका, गौरव कुमार आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता अब्दुल जब्बार व संचालन हसीन निजामी ने किया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे