शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में ‘सुपरब्रेन मैथ्स: तेज़ गणना की स्मार्ट रणनीतियाँ’ कार्यशाला का सफल आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के शिक्षा विभाग द्वारा “सुपरब्रेन मैथ्स: तेज़ गणना की स्मार्ट रणनीतियाँ” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला शोभित विश्वविद्यालय एलुमनी एसोसिएशन के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित की गई। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गणितीय गणनाओं को सरल और तेज़ी से करने की स्मार्ट तकनीकों को प्रतिभागियों तक पहुंचाना था।
कार्यशाला का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे पंजीकरण से हुआ, जिसमें कुल 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रारंभिक सत्र का आरंभ 10:00 बजे हुआ, जिसमें मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया और मां सरस्वती एवं संस्था के प्रेरणा स्रोत बाबू विजेंद्र कुमार जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया। प्रो. (डॉ.) प्रशान्त कुमार ने स्वागत भाषण दिया और कार्यशाला के महत्व को रेखांकित किया। रजिस्ट्ररार प्रो. (डॉ.) महिपाल सिंह ने भी अपने विचार साझा किए और मानसिक कुशाग्रता की आवश्यकता पर बल दिया। इसके पश्चात् माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) रणजीत सिंह ने अध्यक्षीय संबोधन दिया और प्रतिभागियों को गणितीय कौशल को और अधिक विकसित करने के लिए प्रेरित किया। इस सत्र का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
तकनीकी सत्र का संचालन विशेषज्ञ श्री अरिहंत जैन, बीएड 2018-20 बैच के पूर्व छात्र एवं ब्रेन बूस्टेबल सोसाइटीज सहारनपुर के डायरेक्टर ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को जटिल गणनाओं को सरल और तेज़ी से करने की कई स्मार्ट रणनीतियों से अवगत कराया। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने अभ्यास किया और प्रश्नोत्तर सत्र में अपने संदेहों को स्पष्ट किया। कार्यशाला का अंतिम चरण प्रतिक्रिया सत्र रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और कार्यशाला के प्रति संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस कार्यशाला के संयोजक डॉ. विनोद कुमार यादव, सहायक प्रोफेसर, शिक्षा विभाग थे। कार्यशाला ने न केवल गणितीय गणनाओं के प्रति रुचि बढ़ाई, बल्कि इसे तेज़ और सरल बनाने की रणनीतियों से भी परिचित कराया। प्रतिभागियों ने भविष्य में इस प्रकार के और भी कार्यशालाओं के आयोजन की मांग की।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं ने कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग के डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार ने पुरातन विद्यार्थी अरिहंत जैन को विश्वविद्यालय का स्मृति चिन्ह भेट कर अनेक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का मंच संचालन डी.एल.एड. प्रथम वर्ष की छात्रा अदिति द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता, प्रो.(डॉ.) जसवीर सिंह राणा, डॉ. सोमप्रभ दुबे, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. अनिल रॉयल, डॉ. विनय, राम जानकी यादव, बलराम टाँक, रवि भटनागर, वरुण सिंह आदि उपस्थित रहे।