Sun, 5 Jul 2020 10:19:05 (IST)कोरोना वायरस LIVE अपडेट्सः 24 घंटे में 24,850 नए केस और 613 मौतें

नई दिल्ली भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत में अबतक कोरोना के कुल केस 6,73,165 हो गए हैं। इसमें से 244,814 ऐक्टिव केस हैं जबकि 4,09,083 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, अबतक कोरोना से कुल 19,268 मौतें हुई हैं। सरकार ने अनलॉक 2.0 की गाइडलाइन भी जारी कर दी है। दुनियाभर में कोरोना से अबतक 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश-दुनिया की कोरोना से जुड़ी हर बड़ी जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें…

भारत में अबतक कोरोना के कुल केस 6,73,165 हो गए हैं। इसमें से 244,814 ऐक्टिव केस हैं जबकि 4,09,083 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

  • बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से ब्राजील में 1,111 लोगों की मौत हुई है जबकि अमेरिका में 254 लोगों की मौत हुई है।

विडियों समाचार