सुक्खू बने रहेंगे हिमाचल के मुख्यमंत्री, कांग्रेस आलाकमान का बड़ा फैसला

सुक्खू बने रहेंगे हिमाचल के मुख्यमंत्री, कांग्रेस आलाकमान का बड़ा फैसला

New Delhi: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर हुए चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर मंडराए संकट के बादल फिलहाल छंट गए हैं. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में जारी सियासी हलचल का पटाक्षेप हो गया है. राज्य में बगावती तेवर अपनाए विधायकों को समझाने और राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए कांग्रेस आलाकमान की तरफ से पर्यवेक्षक के रूप में भेजे गए पार्टी वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हिमाचल प्रदेश को राज्यसभा सीट हाथ से निकल जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. डीके शिवकुमार ने कहा कि पूरे देश ने हिमाचल प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव को देखा है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार और पार्टी के बीच समन्वय बनाने के लिए हमने एक समन्वय समिति बनाई है. डीके शिवकुमार ने कहा कि हम सब एक हैं और हमारे पास पूरे नंबर हैं. कांग्रेस नेता कहा कि सुक्खू ही हिमाचल प्रदेश के सीएम बने रहेंगे.

 


विडियों समाचार