”खुदकुशी तो इस्लाम में हराम है और…” सुसाइड बॉम्बर उमर के एजेंडे का ओवैसी ने किया पर्दाफाश

”खुदकुशी तो इस्लाम में हराम है और…” सुसाइड बॉम्बर उमर के एजेंडे का ओवैसी ने किया पर्दाफाश

नई दिल्ली: लाल किला के पास हुए धमाके के संदिग्ध उमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों को ब्रेशवॉश करने की कोशिश कर रहा है। अब इसपर AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रिएक्शन दिया है। ओवैसी ने दिल्ली बम ब्लास्ट के आरोपी डॉक्टर उमर उन नबी के वीडियो की कड़ी आलोचना की। ओवैसी ने जोर देकर कहा कि इस्लाम में तो आत्महत्या “हराम” है और निर्दोष लोगों को मारना एक गंभीर पाप है। दिल्ली धमाकों के आरोपी उमर नबी ने जो भी बोला है वह गलत है। उमर उन नबी ने जो किया वह देश के कानून के खिलाफ है। यह आतंकवाद है और कुछ नहीं।

उमर की किस बात को ओवैसी ने बताया झूठा

बता दें कि सोशल मीडिया पर दिल्ली धमाके के संदिग्ध उमर उन नबी का वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन यह वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया, इसका पता है। इस वीडियो में उमर उन नबी तमाम दलीलें दे रहा है और फिदायीन हमले के पक्ष में बातें रख रहा है। ओवैसी ने उसकी इसी बात का खंडन किया है और सुसाइड को इस्लाम में हराम बताया है।

लाल किले के पास कैसे हुआ था धमाका?

गौरतलब है कि बीते 10 नवंबर की शाम को करीब 7 बजे, लाल किले के पास एक चलती हुई कार में धमाका हुआ था। पहले तो इस लोगों ने CNG ब्लास्ट समझा था लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो पता चला ये आत्मघाती हमला था। इस फिदायीन हमले में कार के ड्राइवर ने खुद को उड़ा लिया। इस बम विस्फोट में 13 लोग मारे गए थे और 2 दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे।

NIA की जांच में हुआ ये खुलासा

जान लें कि दिल्ली में स्थित पटियाला हाउस कोर्ट की एक विशेष एनआईए अदालत ने दिल्ली बम विस्फोट की जांच के सिलसिले में जसीर बिलाल वानी उर्फ ​​दानिश को NIA की 10 दिनों हिरासत में भेजा है। जांच से पता चला है कि जसीर बिलाल ने कथित तौर पर आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए तकनीकी सहायता दी थी। उसने उमर उन नबी का साथ दिया था।