गन्ना किसानों को मिल सकता है कुंतल पर 10 रुपये बोनस, योगी जल्द कर सकते है घोषणा

गन्ना किसानों को मिल सकता है कुंतल पर 10 रुपये बोनस, योगी जल्द कर सकते है घोषणा

लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की योगी सरकार सभी कील-कांटे दुरुस्त करने की कवायद में जुटी है। इसी क्रम में प्रदेश के करीब 50 लाख गन्ना किसानों को भी साधने की तैयारी है। योगी सरकार गन्ना किसानों को 10 रुपये प्रति कुंटल बोनस दे सकती है। मिल रही जानकारी के मुताबिक चुनाव अचार संहिता लगने से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी घोषणा कर सकते हैं।

गौरतलब है कि इसी साल सरकार ने गन्ना के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 25 रुपये प्रति कुंटल का इजाफा किया था। हालांकि चार साल बाद महज 25 रुपये की बढ़ोत्तरी से किसान नाखुश थे। किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए 10 रुपये बोनस दिया जा सकता है। पड़ोसी राज्यों में गन्ना मूल्य अधिक होने के चलते भी योगी सरकार पर दबाव है। हरियाणा में गन्ना मूल्य 362 रुपये प्रति कुंतल है और साथ ही हरियाणा में किसानों को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध करायी जाती है। जबकि उत्तर प्रदेश में किसानों को महंगी दर पर बिजली दी जाती है और गन्ना मूल्य भी 12 रुपये प्रति कुंतल कम है। गन्ना मूल्य पर 10 रुपये का बोनस देकर योगी सरकार गन्ना किसानों की नाराजगी दूर कर सकती है व चुनाव में फिर से समर्थन हासिल कर सकती है।

विदित हो कि पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी भी गन्ना किसानों को 400 रुपये प्रति कुंटल एमएसपी देने की मांग कर चुके हैं। सांसद वरुण गांधी ने सोशल मीडिया ट्वीटर के माध्यम से लिखे अपने पत्र में कहा कि प्रदेश सरकार ने गन्ना मूल्य बढ़ाकर 350 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया, इसके लिए धन्यवाद, लेकिन इस पर फिर से विचार करने की जरूरत है। उन्होंने गन्ना मूल्य कम से कम 400 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हो पाता तो 50 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस घोषित रेट के ऊपर अलग से देने की कृपा करें। वरुण गांधी इससे पहले भी सरकार के नाम लिखे अपने पत्र में ऐसी मांग कर चुके हैं।

 

Jamia Tibbia