सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर हमला: ‘कुछ हजार की सुविधाओं का लॉलीपॉप देकर करोड़ों का गोलमाल करती है कांग्रेस’

सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर हमला: ‘कुछ हजार की सुविधाओं का लॉलीपॉप देकर करोड़ों का गोलमाल करती है कांग्रेस’

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता में आते ही करोड़ों रुपये के घोटाले करती है और जनता को केवल कुछ हजार रुपये की सुविधाओं का “लॉलीपॉप” देकर गुमराह करती है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान त्रिवेदी ने कांग्रेस की भ्रष्टाचार की प्रवृत्ति पर जमकर हमला किया।

कर्नाटक में भ्रष्टाचार के आरोप

त्रिवेदी ने कर्नाटक के MUDA (मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी) स्कैम का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके परिवार पर सरकारी पदों का दुरुपयोग कर भारी संपत्ति बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “इस मामले में कर्नाटक के लोकायुक्त ने मुख्यमंत्री को आरोपी नंबर एक बनाया है।” त्रिवेदी ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा, “राहुल गांधी और सोनिया गांधी, क्या आप भ्रष्टाचार के आरोपी नंबर वन के साथ खड़े हैं या नहीं?”

‘पहले अपना और फिर रिश्तेदारों का घर भरेंगे’

त्रिवेदी ने हरियाणा कांग्रेस के एक नेता के बयान का हवाला देते हुए कहा, “हरियाणा का एक कांग्रेस नेता खुद कह रहा है कि पहले अपना घर भरेंगे, फिर रिश्तेदारों का। जो हरियाणा में हो रहा है, वही कर्नाटक में भी हो रहा है। पहले एक परिवार का दामाद चर्चा में था, अब हर कोई अपने दामाद को लाभ पहुंचाने में लगा हुआ है।”

बंगाल में कानून व्यवस्था पर सवाल

सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल की स्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “बंगाल में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि ऐसा लगता है कि पुलिस और सरकार बंधक बन चुकी है। हाल ही में एक IAS अधिकारी की पत्नी के साथ दुर्व्यवहार हुआ, और इस पर कोर्ट ने भी कड़ी टिप्पणी की है।” उन्होंने बंगाल को महिलाओं के लिए खतरनाक जगह करार देते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।

जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस और पाकिस्तान एक सुर में

जम्मू-कश्मीर चुनावों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बयान का जिक्र करते हुए त्रिवेदी ने कहा, “जो बातें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कहते हैं, वही कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस भी दोहराते हैं। यह ‘मिल सुर मेरा तुम्हारा’ जैसा प्रतीत होता है।” उन्होंने यह भी याद दिलाया कि आज ही के दिन भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था।

राम मंदिर पर राहुल गांधी पर निशाना

राहुल गांधी के राम मंदिर को लेकर दिए गए बयान पर सुधांशु त्रिवेदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को रामजन्मभूमि पर हो रहे श्रमिकों के सम्मान का ध्यान नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों का सम्मान किया था, जबकि कांग्रेस ताजमहल को प्यार का प्रतीक मानती है, जहां मजदूरों के हाथ काट दिए गए थे।” त्रिवेदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह राम मंदिर का लगातार अपमान करती आई है, और यह उनकी ‘भगवान राम और सनातन धर्म’ के प्रति नकारात्मक मानसिकता को दर्शाता है।

हेमंत सोरेन और डेमोग्राफिक बदलाव पर टिप्पणी

त्रिवेदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर भी कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने डेमोग्राफिक बदलाव का जिक्र किया था। त्रिवेदी ने इसे कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सोच के आईने की तरह बताया और कहा कि यह बयान उनके असली इरादों को उजागर करता है।

त्रिवेदी के इस बयान के बाद सियासी माहौल गर्म हो गया है, और कांग्रेस ने अभी तक इसका कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है।


विडियों समाचार