दिल्ली-NCR में अचानक बिगड़ा मौसम, शुरू हुई तेज बारिश; आसमान में छाए काले बादल

राजधानी दिल्ली में मंगलवार की दोपहर को अचानक से मौसम खराब हो गया। वहीं अचानक से दिल्ली में भारी बारिश शुरू हो गई। दिल्ली के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। वहीं बारिश के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें भारी बारिश देखी जा सकती है। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सुबह को भी बारिश हुई। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम है।
इससे पहले मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया था। यह वर्षा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हो रही है, जिसका असर दिल्ली पर पड़ा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए बीते 24 घंटों की अवधि में शहर के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में 12.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पालम और रिज स्टेशनों पर क्रमशः 11 मिलीमीटर और 11.7 मिलीमीटर वर्षा हुई। आईएमडी ने कहा कि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।