एसीएमओ के अचानक छापों से नगर में फर्जी मेडिकल प्रक्रियाओं का पर्दाफाश; अनौपचारिक डॉक्टर और लैब्स में हड़कंप
नकुड़(इंद्रेश) 29 अगस्त। नगर में ए सीएमओ के अचानक पहुंचने से फ़र्ज़ी डाक्टरों, पैथोलॉजी सेन्टरों तथा मेडिकल स्टोर संचालको में खलबली मच गई। आनन फानन में कतिथ झोलाछाप फरार हो गए।
मंगलवार को नगर में अचानक आई ए सीएमओ पूजा शर्मा ने सहारनपुर रोड़ स्थित पेंथ काइंड कलेक्शन सेंटर पर छापा मारा। जहां उन्हें लेब संचालक मौके पर नही मिला। इसके अलावा नगर में दो मेडिकल स्टोर व एक क्लीनिक पर भी छापा मारी की गई। नगर में अचानक में अचानक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई छापा मार कार्रवाई में नगर के कतिथ डाक्टरों में भगदड़ मच गई। आनन फानन में फ़र्ज़ी लेब, मेडिकल स्टोर तथा बिना डिग्री वाले डॉक्टर भाग गए।
चर्चाएं हैं कि इस समय नगर व देहात क्षेत्र में बुखार, चिकन गुनिया जैसे लक्षणों वाली बीमारी फैलने से निजी डाक्टरों की चांदी कूट रही है।