‘सिपाही भर्ती का ऐसा प्रचार, जैसे कोई नई बात हो’, मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर हुई सबसे बड़ी सिपाही भर्ती को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि यूपी में अभी हाल ही में हुई सिपाही भर्ती काे लेकर ऐसा प्रचार किया गया जैसे यह कोई नई बात हो। जबकि पुलिस में भर्ती रूटीन कार्य है। ताकि बैकलाग की बुराई पुलिस विभाग में भी न आए।
मायावती ने भर्ती में आरक्षण के अनुपालन को लेकर भी सवाल उठाया। लिखा कि इस भर्ती में सर्वसमाज को सही हक मिला या नहीं व उसकी ट्रेनिंग का क्या। यही आम चिंता। जबकि बीएसपी की मेरी सरकार में यूपी में ‘कानून द्वारा कानून का राज’ का न्याय-युक्त माहौल स्थापित करने के लिए एकमुश्त 1.20 लाख नए पद सृजित करके पुलिस भर्ती को ईमानदार बनाया गया, जिस शांति व्यवस्था का लाभ बिना भेदभाव के समाज के सभी वर्गाें के लोगों को मिला। जिसकी अब काफी कमी है।