शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दो दिवसीय ‘प्रज्ञा’ ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 28 व 29 जुलाई 2025 को शोभित विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री कुँवर शेखर विजेंद्र जी के मार्गदर्शन और दृष्टिकोण के अनुरूप, बहुप्रतीक्षित ‘प्रज्ञा’ – वरिष्ठ छात्रों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के सभी विद्यालयों और विभागों एवं छात्रों ने सहयोग और प्रतिबद्धता की भावना के साथ सक्रिय और उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ छात्रों में सीखने, परस्पर संवाद और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देना था, जहाँ प्रज्ञा ‘PRAGYA’ से तात्पर्य पर्पस, रेडीनेस, एस्पिरेशन, ग्रोथ, ईयर लॉन्ग एलाइनमेंट रहा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सामूहिक रूप से शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर व अन्य शिक्षकगण ने मां सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र कुमार जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी विभागों में वरिष्ठ छात्रों का स्वागत एवं आगामी सत्र की जानकारी प्रदान कर की गई। इस दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2025 के अंतर्गत अनेक सुव्यवस्थित और आकर्षक गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित की गई, जिसमे विभाग की यात्रा, पाठ्यक्रम और क्रेडिट प्रणाली, विभागीय संसाधनों, शैक्षणिक और कैरियर लक्ष्यों पर केंद्रित सत्र पर व्यावहारिक प्रस्तुति तथा वरिष्ठ छात्रों को अपने शैक्षणिक पथ की योजना बनाने, अपने पेशेवर कौशल को निखारने और भविष्य के लिए तैयार करने के लिए सशक्त बनाना जैसी गतिविधियां शामिल रही। सभी गतिविधियों में सभी विभागों के छात्र एवं छात्राओं ने पूरे उत्साह, प्रेरणा और जोश के साथ भाग लिया। उनकी सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम की सफलता और आयोजक टीमों के सामूहिक प्रयासों को प्रतिबिंबित किया।
‘प्रज्ञा’ ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2025 के सफल आयोजन पर शोभित विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री कुँवर शेखर विजेंद्र जी ने विश्वविद्यालय के प्रत्येक सदस्य को अनेक शुभकामनाएं प्रेषित की और अपने सन्देश में कहा कि ‘प्रज्ञा’ न केवल हमारे वरिष्ठ छात्रों को शैक्षणिक स्पष्टता और व्यावसायिक तैयारी की ओर उन्मुख करेगा, बल्कि उन्हें उद्देश्य और दिशा की भावना के साथ ऊँचे लक्ष्य निर्धारित करने के लिए भी प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी विभागों के डीन एंड हेड, शिक्षकगण एवं संस्था के सभी सदस्यों को अनेक शुभकामनाएं दी।