सुभाष सपरा बने रोटरी क्लब सहारनपुर हारमोनी के अध्यक्ष
- सहारनपुर में रोटरी क्लब हारमोनी के अधिष्ठापन समारोह में मौजूद अतिथि।
सहारनपुर। रोटरी क्लब सहारनपुर हारमोनी के अधिष्ठापन समारोह में रोटेरियन सुभाष सपरा को अध्यक्ष, रोटे. सुनील छाबड़ा को सचिव व रोटे. तुषार अरोड़ा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित अधिष्ठापन समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे. अरूण मोगिया, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट. रो. राजपाल सिंह, असिस्टेंट गवर्नर रो. संजय मिड्ढा ने रोटेरियन सुभाष द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि रोटे. सुभाष सपरा एक समर्पित रोटेरियन हैं जो पूर्व में भी डिस्ट्रिक्ट 3080 के सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष से सम्मानित कएि जा चुके हैं और उनके विवेक मनोचा, राकेश सपरा और चार्टर अध्यक्ष संदीप गर्ग के होते हुए रोटरी क्लब सहारनपुर हारमोनी निश्चित रूप से ऊचाइयों तक पहुंचेगा।
कार्यक्रम में क्लब द्वारा नौ निर्धन विकलांगों को उनके जीवन यापन के लिए एक-एक ट्राईसाइकिल व पांच कन्याओं को स्कूल जाने के लिए एक-एक साईकिल दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुभाष सपरा ने कहा कि शीघ्र ही क्लब द्वारा एक स्कूल में वाटर कूलर लगवाया जाएगा। क्लब की ओर से आए हुए सभी लोगों को छायादार पौधे दिए गए तथा छह नए सदस्यों को लेपल पिन लगाकर रोटरी क्लब हारमोनी की सदस्यता ग्रहण कराई तथा सभी सदस्यों को पारितोषिक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मास्टर ऑफ सरमोनी राकेश सौर रहे। मंच संचालन राकेश सपरा, सुधीर मिगलानी व विनीत चौहान किया। इस दौरान व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा, प्रोजेक्ट चेयरमैन नरेश अरोरा, आलोक मित्तल, विभोर ऐरन, इंस्टालेशन चेयरमैन नवीन सिंघल, संजय श्रीवास्तव, राकेश मेहता, मोहन बंसल, सुधीर मिगलानी, राकेश शर्मा, एसपी सिंह, विनय दहुजा, संदीप गर्ग, नवनीत राणा, गौरव भाटिया, आलोक अरोड़ा, अजय शर्मा, आभा बंसल, नमन राजदेव, शील ऐरन, मीनू मित्रो, गरिमा मनोचा, सीमा अरोरा, शारदा सपरा, नीना सपरा आदि मौजूद रही।