पार्किंग शुल्क ना देने पर उपकारागार पुलिस कर्मी ने झपट लिया मोबाइल

पीडित ने कोतवाली पहुंच मोबाइल दिलाने को लगाई गुहार

देवबंद: जेल में मिलाई पर गए युवक ने जेल कर्मी पर उसका मोबाइल हड़पने का आरोप लगाया। पीडित ने कोतवाली पहुंच आरोपी जेल कर्मी के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर देते हुए उसका मोबाइल दिलवाने की मांग की है।

एक ओर सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस को आमजन के साथ घुलने मिलने उनकी मदद को सदैव तत्पर रहने को निर्देशित कर रहे वहीं रविवार को उपकारागार परिसर के बाहर तैनात पुलिसकर्मी ने एक युवक पर वर्दी का रौब गालिब करते हुए उसका मोबाइल हड़प लिया। गांव कासिमपुरा निवासी जुबैर अपने परिचित से मिलने देवबंद स्थित उपकारागार में मिलने आया था। जुबैर के मुताबिक जब वह मिलाई कर लौटा तो जेल के बाहर स्वंय को ड्यूटी पर बता रहे एक पुलिसकर्मी ने जुबैर से बाइक खड़ा करने को पार्किंग शुल्क देने को कहा। जुबैर के मुताबिक जब उसने कहा कि यहां कोई पार्किंग का बोर्ड नहीं लगा है और ना ही यहां पर पार्किंग की कोई सुविधा है तो पुलिस कर्मी ने उस पर पुलिसिया रौब दिखाना आरंभ कर दिया।

जुबैर के मुताबिक जैसे ही उसने अपनी बाइक की डिग्गी में से मोबाइल निकाला तो वहां तैनात पुलिसकर्मी ने उसका मोबाइल झपट उसके लात-मुक्कों से मारपीट कर घायल कर दिया। मोबाइल ना मिलने पर पीड़ित ने कोतवाली पहुंच तहरीर देते हुए उसका मोबाइल दिलाने और मोबाइल छीनने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

 


विडियों समाचार