उपजिलाधिकारी ने सस्ते गल्ले की तीन दुकान निलंबित की

  • राशन कार्डो का होगा भौतिक सत्यापन, अपात्रो पर होगी कडी कार्रवाई: एसडीएम

नकुड [इंद्रेश त्यागी]। उपजिलाधिकारी ने खाद्यवितरण मे गडबडी करने के आरोप पर कडी कार्रवाई करते हुए सस्ते गल्ले की तीन दुकाने निलंबित कर दी। जिससे राशन विक्रेताओ में हडकंप मच गया।

उपजिलाधिकारी आईएएस हिमाशु नागपाल ने बताया कि राशन विक्रेताओ द्वारा खाद्यान्न वितरण मे अनियमिता करने की शिकायते मिल रही थी। आरंभिक जांच मे शिकायते सही मिलने पर क्षेत्र के बहादरनगर, गदरहेडी व भाभसा की सस्ते गल्ले की दुकाने निंलबित कर दी गयी है। साथ ही बालु के सस्ता गल्ला विक्रेता पर अनियमिता मिलने पर 5000 रूपये को जुर्माना लगाया गया है। आपूर्ति निरिक्षक ने बताया कि अब नगर में राशनकार्डो का सत्यापन कराया जायेगा। उन्होने बताया कि नगर व विकास खंडो को भौतिक सत्यापन के लिये पत्र जारी कर दिये गये है। उधर एसडीएम की कार्रवाई से राशन विक्रेताओ मे हडकंप मच गया है।

आपूर्ति निरिक्षक डा0 दीपांकर शर्मा ने चेताया कि अपात्र लोग स्वंय ही अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दे अन्यथा उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी। साथ उनसे रिकवरी की कार्रवाई भी की जायेगी।

 

Jamia Tibbia