उपजिलाधिकारी ने खेडाअफगान की दो बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की
चौदह के खिलाफ थानो मे तहरीर दी गयी
नकुड 11 नवबंर इंद्रेश। पूर्व प्रधान के घेर मे बैठकर एसआईआर फार्म बांटना बीएलओ का भारी पड गया। उपजिलाधिकारी ने आरोपी शिकायतों के बाद छापेमारी कर आरोपी बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के लिये रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। उधर एसआईआर मे लापरवाही की शिकतायतें मिलने के बाद उपजिलाधिकारी ने चैदह बीएलओ के खिलाफ विभिन्न थानो मे तहरीर दी है।
एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि खेडा अफगान की बीएलओ शाईस्ता के खिलाफ लगातार शिकायते मिल रही थी िकवे पूर्व प्रधान अनवर के घेर मे बैठकर एसआईआर के फार्माें का वितरण कर रही है। जिससे गांव के आम जन परेशान थे। उनकी शिकायतो के बाद मंगलवार सुबह एसडीएम ने स्वंय बीएलओ की आर्यप्रणाली की जांच करने के लिये छापेमारी की। जिसमे शिकायते सही पायी गयी। आरोपी बीएलओ पूर्व प्रधान के घेर मे बैठकर ही काम कर रही थी। इसके अलावा दुसरी बीएलओ रेखा के बारे मे भी शिकायते सही मिली। जिसके बाद दोेनो की बीएलओ के खिलाफ एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने रिर्पोट जिलाधिकारी को भेज दी है।
चौदह के खिलाफ कार्रवाई के लिये थानो मे मे दी गयी तहरीर
इस मामले मे ग्रामीणो ने पूर्व संसद प्रदीप चौधरी को भी शिकायते की थी। उन्होंने भी जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया था। उधर उपजिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एसआईआर एक समबद्ध कार्यक्रम हैं । जिसमे लापरवाही बर्दाश्त नंही की जायेगी। उन्होंने बताया कि लापरवाही के आरोप चैदह बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के लिये नकुड , सरसावा व चिलकाना थानो मे तहरीर दी गयी है। उन्होंने साफ कहा कि बीएलओ एसी स्थिति उत्पन्न न करे कि उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पडे। उपजिलाधिकारी की इस कार्रवाई के बाद बीएलओ मे हडकंप मच गया है।
