विदाय समारोह में छात्र छात्राओं ने सांस्कृति कार्यक्रमों से मन मोहा

विदाय समारोह में छात्र छात्राओं ने सांस्कृति कार्यक्रमों से मन मोहा
  • फोटो आर एन टैगोर विद्यापीठ के विदायी समारोह में उपथित छात्र

नकुड 12 फरवरी इंद्रेश। नगर आर एन टैगोर विद्यापीठ इंटर कालेज में कक्षा दस व बाहर के छात्र छात्राओं के विदायी समारोह मे छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम के उदघाटन प्रबंधक चंद्रशेखर मिततल व अलका मिततल ने किया। उन्होंने कहा कि कक्षा दस व बारह पास करके छात्र अपनी शिक्षा के अगले चरण मे प्रवेश करता है। हायर एजुकेशन में जाते ही छात्र अपने अंदर एक नया आत्मविश्वास महसूस करने लगता है। इसके लिये उसे सेंकेंडरी एजुकेशन को अच्छी तैयारी के साथ पास करना चाहिए। छात्र छात्राओं को अपने मां बाप व शिक्षकों की भावनाओं की कद्र कर अपनी तैयारी करनी चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार इंद्रेश त्यागी व देवंेद्र चैहान ने कहा कि माता पिता व गुरू ही ऐसे होते है जो अपने बच्चो व शिष्यों को अपने अधिक गुणवान व संस्कारवान देखना चाहते है। उनकी उन्नति से वे खुश होते है।

प्रधानाचार्य अशोक कुमार व अर्चना गुप्ता ने कहा कि परीक्षा केवल परीक्षार्थियो की ही नंही होती बल्कि शिक्षको को भी होती है। परीक्षा का परीणाम शिक्षकों व परीक्षार्थियो की संयुक्त मेहनत का परीणाम होता है। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने डंास , कविताओं , गीत व चुटकलों से समां बांध दी। कार्यक्रम में सत्यममित्तल, गगनदीपसिंह, स्वाति जैन, अमित कुमार , सुरजकुमार, मिनाक्षी , अंजली आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार