चौरी चौरा जनक्राति शताब्दी समरोह के मौके पर छात्रो ने निकाली प्रभातफेरी
नकुड [ इंद्रेश त्यागी] : नगर में केएलजीएम इंटर कालेज के छात्र छात्राओ ने चौरी चौरा जनक्रांति शताब्दी समारोह के मौके पर नगर मे प्रभातफेरी निकाली। तहसीलदार देवेंद्र सिंह ने विद्यालय परिसर मे हरीझंडी दिखाकर प्रभातफेरी को रवाना किया।
छात्रछात्राओ की यह प्रभातफेरी नगर के मुख्यबाजारो से होती हुई क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर पहुची। जंहा छात्रछात्राओ ने वंदे मातरम का गायन किया। साथ ही वक्ताओ ने देश क्रातिकारियो को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रधानाचार्य राकेश गुप्ता, सुभाष सिंघल, राजेश जैन, आदि उपस्थित रहे।