छात्रो ने रैली निकालकर संचारी रोगो प्रति जागरूक किया

- नगर मे रैली निकालते छात्र छात्राए व अध्यापक
नकुड [इंद्रेश]। केएलजीएम इंटर कालेज मे संचारी रोग जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्रो ने रैली निकालकर आम जन को संचारी रोगो के प्रति जागरूक किया।
रैली का उदघाटन करते हुए प्रबंधक सरस गोयल ने कहा कि संचारी रोग एक महामारी का रूप ले चुके है। इनसे सर्तक रहने की आवश्यकता है । प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा ने कहा कि छात्र , छात्राऐ घर घर जाकर संचारीरोग से बचाव के प्रति आम जन का जागरूक करे। रैली नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस विद्यालय मे आकर संपन्न हो गयी।
इस मौके पर ध्रुव प्रकाश, मुकेश कुमार, सलीम मौहम्मद, अरूण कुमार शर्मा, जैशराज, सहेंद्र पालसिंह, आदि उपस्थित रहे।