शोभित सम-विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित मूट कोर्ट प्रतियोगिता: विद्यार्थियों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन

शोभित सम-विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित मूट कोर्ट प्रतियोगिता: विद्यार्थियों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज के विद्यार्थियों ने शोभित सम-विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित मूट कोर्ट प्रतियोगिता में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस प्रतियोगिता में विभाग की कुल 6 टीमों ने भाग लिया और सभी विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विभाग का गौरव बढ़ाया।

मूट कोर्ट प्रतियोगिता में अखिल कौशिक ने अपने प्रभावशाली तर्क-वितर्क और प्रस्तुतीकरण के आधार पर “बेस्ट मूटर अवार्ड” प्राप्त किया। विद्यार्थियों के प्रदर्शन ने यह सिद्ध किया कि विधिक शिक्षा केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से भी सशक्त होती है। इस मूट कोर्ट प्रतियोगिता के स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर सामी अंसारी और कृतिका गुप्ता रहे, जिन्होंने पूरे आयोजन में विद्यार्थियों का कुशल मार्गदर्शन किया। वहीं फैकल्टी को-ऑर्डिनेटर हिमानी अटवाल ने विद्यार्थियों को संपूर्ण तैयारी एवं अनुशासन के साथ प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष डॉ. उस्मान उल्लाह खान ने विद्यार्थियों को मूट कोर्ट की महत्ता समझाते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों की विधिक समझ और आत्मविश्वास को मजबूत बनाते हैं।

प्रतियोगिता के दौरान विभाग के मेंटर प्रमोद कुमार गोयल (पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश) से भी विद्यार्थियों की मेरठ कैंपस में प्रेरणादायक भेंट हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को विधिक क्षेत्र में अपने भविष्य को मजबूत बनाने हेतु प्रेरित किया और आगे भी निरंतर मेहनत व समर्पण से कार्य करने की सलाह दी।

इस प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ लॉ विभाग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी — उन्नति, राहिम, फैज़, समरा और पृक्षित, अनुकल्प, देवांश, देव, मुबारिक ने भी भाग लिया, जिन्होंने अपने जीवन का एक नया और शिक्षाप्रद अनुभव प्राप्त किया। वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले वरिष्ठ विद्यार्थियों में आयुष भार्गव, कृतिका  गुप्ता, समि अंसारी राजश्री त्यागी, अविका, अदिति राठी, लव गर्ग, लक्ष्मी खताना और लक्षय देओल आदि शामिल रहे, जिन्होंने विभाग का प्रतिनिधित्व बड़े उत्साह और समर्पण के साथ किया।

पूरे आयोजन के दौरान शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह मूट कोर्ट सोसाइटी के इंचार्ज मुकेश पांडे ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया और उन्हें निरंतर प्रोत्साहित किया। सभी विद्यार्थियों को संकाय सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। यह मूट कोर्ट अनुभव छात्रों के लिए अत्यंत शिक्षाप्रद और प्रेरक सिद्ध हुआ।