सांस्कृति कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने दिखाया हुनर

सांस्कृति कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने दिखाया हुनर
  • सहारनपुर में छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते आयोजक।

सहारनपुर [24CN] । नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के बालिका वर्ग में सपना व खुशी तथा बालक वर्ग में सौरभ कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। सरसावा विकास खंड के गांव अहमदपुर ब्राह्मण स्थित जनता इंटर कालेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कालेज के छात्र-छात्राओं एवं युवा मंडल स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सपना व खुशी ने प्रथम स्थान, शिवांगी ने द्वितीय स्थान व प्राची ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि बालक वर्ग में सौरभ कुमार ने पहला, आशीष ने दूसरा व हर्ष कश्यप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्य राममित्र मिश्र, अध्यापक संदीप कुमार, राजन कुमार, अफशा नाज व मैनपाल शामिल रहे। इस दौरान स्काउट मास्टर शिवकुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व के बारे में समझाया। जबकि राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनीस कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को युवा दिवस के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कालेज के अध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


विडियों समाचार