छात्र-छात्राओं ने रंगों व गुलाल के साथ खेली होली

छात्र-छात्राओं ने रंगों व गुलाल के साथ खेली होली
  • सहारनपुर में महाराज सिंह कालेज में होली खेलते छात्र-छात्राएं।

सहारनपुर [24CN]। महाराज सिंह कालेज में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगों का पर्व होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाराज सिंह कालेज में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में छात्र नेता आशु वालिया ने सभी छात्रों के साथ रंगों के साथ होली खेली तथा ध्अधर्म पर धर्म की विजय के पर्व अन्याय, अहंकार और अनीति समेत समाज की हर विकृति को पवित्र अग्नि से नष्ट करने की अपील की। इस दौरान बंटी धीमान, ऋतेश, राघव, आयुषी, अंशुल, शालू, शैली, गीतिका राणा, प्रीति नौटियाल, अन्वेषा उपाध्याय, हेमलता, प्रिया, अंकित, हर्षित शर्मा, शिवा, विवेक, मुस्कान, तनु, आदित्य आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Jamia Tibbia