हस्तिनापुर में पांडव टीले पर उत्खनन कार्य देख विद्यार्थी अभिभूत

हस्तिनापुर में पांडव टीले पर उत्खनन कार्य देख विद्यार्थी अभिभूत
  • नमामि गंगे के गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित
  •  “एक पवित्र धारा गंगाके माध्यम से गंगा को अविरल बनाने का सन्देश

गंगोह। शोभित विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बॉयोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज द्वारा हस्तिनापुर का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण के लिए बस को कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।

नमामि गंगे द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान छात्रों द्वारा जम्बूदीप पर “एक पवित्र धारा गंगा ” पर नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया की गंगा को किस तरह से स्वच्छ बनाना है। विद्यार्थियों द्वारा गंगा घाट पर श्रमदान भी किया। इसके बाद गंगा स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। वन विभाग हस्तिनापुर के श्री रोबिन कुमार एवं जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे श्री तुषार गुप्ता ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे तुषार गुप्ता ने अपने विचार पेश किए। इस अवसर पर डीन एसबीएस प्रो.(डॉ.) दिव्या प्रकाश ने नमामि गंगे के बारे में विद्यार्थियों को बताया।

छात्रों द्वारा कर्ण मंदिर, पांडेश्वर मंदिर, बूढ़ी गंगा, जम्बूद्वीप व पांडव टीले का भ्रमण कर छात्र-छात्राओं को महाभारतकालीन ऐतिहासिक  धरोहर से  परिचत कराया गया और हस्तिनापुर का प्राचीन व वर्तमान का इतिहास भी बताया। हस्तिनापुर स्थित पांडव टीले पर छात्रों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा चलाए जा रहे उत्खनन कार्य को दिखाया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियंक भारती द्वारा पांडव टीले पर चल रहे उत्खनन कार्य के बारे में बताया और धरोहर का इतिहास भी छात्रों ने जाना। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर सरिता शर्मा एवं असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियंक भारती ने किया। डॉ. गरिमा, डॉ. ऋषभ, डॉ अरुण, मानसी, मोनिका , राजकुमार आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।