शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के स्कूल ऑफ़ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग के छात्र ने “पेट्री प्लेट आर्ट” प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया

शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के स्कूल ऑफ़ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग के छात्र ने “पेट्री प्लेट आर्ट” प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया

गंगोह [24CityNews] : पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश में  जिनोमिक्स, प्रोटियोमिक्स और सूक्ष्म जीव विज्ञान तथा रिकंबाइनेंट डीएनए टेक्नोलॉजी में नवाचार और अनुप्रयोग विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान माइक्रोबियल पेट्री प्लेट आर्ट की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ़ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग के एम.एस.सी माइक्रोबायोलॉजी द्वितीय वर्ष के छात्र अभिनव धीमान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस राष्ट्रीय कार्यशाला में छात्र अभिनव धीमान ने पेट्री प्लेट आर्ट के अंतर्गत माइक्रोप्स को बटरफ्लाई की फॉर्म में ग्रो कराया, जो कि दिखने में अत्यधिक सूंदर प्रतीत हुई।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शोध अनुसंधान एवं विकास विभाग के प्रमुख और डीन एसबीईएस प्रोफेसर डॉ. राजीव दत्ता ने छात्र अभिनव धीमान को इस उपलब्धि के लिए अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र बायोलॉजिकल क्षेत्र में इस प्रकार के कार्य करके के नई दिशा की ओर उन्नमुख हो रहे है।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने छात्र अभिनव धीमान को शुभकामनाएं दी। कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक सभी छात्रों को प्रत्येक क्षेत्र में विभिन्न गतिवधियों के लिए प्रेरित करते हैं, जिससे विश्वविद्यालय के छात्र विश्वविद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें।

इस अवसर पर विभाग के अन्य शिक्षकगण डॉ. गरिमा वर्मा, डॉ. ऋषभ चित्रांशी, डॉ. विनय कुमार, डॉ. अनिल कुमार पांडेय, सरिता शर्मा, अंकुर कुमार, सोनाली राव, पारुल सैनी, अनम चौधरी ने भी छात्र को अपनी शुभकामनाएं दी।


विडियों समाचार