सेंट मैरिज अकैडमी के विद्यार्थियों ने प्रबंधक फादर जॉन चिमन के नेतृत्व में किया कावड़ सेवा शिविर का आयोजन

- सहारनपुर में शिव भक्त कांवडिय़ों को फल वितरित सेंट मैरिज एकेडमी मिशन के पदाधिकारी।
सहारनपुर। प्रसिद्ध शिक्षण संस्था सेंट मैरिज अकैडमी मिशन कंपाउंड की प्रबंध समिति, प्रबंधक फादर जॉन चिमन, प्रधानाचार्या सिस्टर शीला, फादर टियागो, के नेतृत्व में कावड़ यात्रा सेवा शिविर लगाया गया। इस अवसर पर कावड़ यात्रियों की सेवा ,पेय जल, फल एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
सेंट मेरी एकेडमी के शिविर हेतु हैंड्स टू केयर द्वारा आयोजित शिविर के बराबर वाले स्थान पर किया गया। अत: शिविर का आरंभ में हैंड्स टू केयर संस्था के काजल खुराना, कार्तिक खुराना, नमन सचदेवा ने सेंट मेरी एकेडमी के सभी लोगों को सम्मानित कर किया। इस अवसर पर प्रबंधक फादर जॉन चिमन, प्रधानाचार्य सिस्टर शीला, फादर टियागो, शिक्षकों अमित मित्तल, विवेक चैधरी, अरविंद कुमार एवं विद्यार्थियों ओजस पांचाल, सत्यम नारंग, वंश कपूर, अथर्व, जय शर्मा, मंसीरत सिंह, सानिध्य, दिव्यांश, इकशान खुराना, क्षितिज ने भारी बारिश में भी पूरे उत्साह के साथ इस सेवा शिविर में भाग लिया।
इस अवसर पर अपने बच्चों के साथ आए अभिभावकों ने इस कार्य को अभूतपूर्व कार्य कहा। सभी ने प्रबंधक फादर जॉन चिमन, प्रधानाचार्य सिस्टर शीला के प्रयासों की बहुत प्रशंसा की और कहा कि ऐसे प्रयासों से विद्यार्थियों में धार्मिक सौहार्द, सामंजस्य, एवं सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति श्रद्धा का विकास होगा। इस अवसर पर अजीत, प्रीति गर्ग, पारस, हेमंत खुराना और बहुत से अभिभावकों ने भी भाग लिया।