शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज के विद्यार्थियों ने सहारनपुर कलेक्ट्रेट में जाना प्रशासनिक व्यवस्था की बारीकियों को

शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज के विद्यार्थियों ने सहारनपुर कलेक्ट्रेट में जाना प्रशासनिक व्यवस्था की बारीकियों को

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग द्वारा दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट, सहारनपुर में किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रशासनिक कार्यप्रणाली, शासन व्यवस्था और कानून के व्यावहारिक पक्षों से रूबरू कराना था।

इस भ्रमण में विभाग के मेंटर श्री प्रमोद कुमार गोयल (पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश), डॉ. अनिल कुमार (सह-प्राध्यापक) तथा रेनू चौधरी (टीचर असिस्टेंट) 60 विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे। विभाग के मेंटर श्री प्रमोद कुमार गोयल (पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश) ने छात्रों को इस अवसर का सदुपयोग करने और प्रशासनिक तंत्र की व्यावहारिक समझ को अपने अध्ययन में समाहित करने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष डॉ. उस्मान उल्लाह खान ने भी छात्रों को प्रेरित किया और कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए वास्तविक जीवन के अनुभव प्राप्त करने का माध्यम हैं

इस भ्रमण में विभाग के छात्रों ने जिला अधिकारी सहारनपुर, श्री अखिलेश सिंह (I.A.S.) एवं सिटी मजिस्ट्रेट, श्री अभिनव कुमार से मुलाकात की। अधिकारियों ने विद्यार्थियों को जिला प्रशासन की संरचना, नीतिगत निर्णय प्रक्रिया, जनहित कार्यों की निगरानी तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस भ्रमण में विद्यार्थियों ने न केवल प्रशासनिक कार्यों को प्रत्यक्ष रूप से देखा बल्कि अधिकारियों के साथ संवाद के माध्यम से उनके अनुभवों से प्रेरणा भी प्राप्त की। सिटी मजिस्ट्रेट श्री अभिनव कुमार ने विद्यार्थियों को कानून के क्षेत्र में ईमानदारी, निष्ठा और सामाजिक उत्तरदायित्व को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया।

इस एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कहा कि कलेक्ट्रेट का भ्रमण प्रशासनिक संरचना की कार्यप्रणाली को निकट से समझने का अवसर प्रदान करता है। यह अनुभव छात्रों को शासन तंत्र की व्यवहारिक समझ और निर्णय प्रक्रिया की पारदर्शिता से अवगत कराता है।