शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग के छात्रों ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित “सी एम युवा कॉन्क्लेव एंड एक्सपो 2025” का किया भ्रमण

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 28-09-2025 को स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने ग्रेटर नोएडा में 25 सितम्बर से 29 सितम्बर तक चलने वाले यू.पी इंटरनेशनल ट्रेड शो “सी एम युवा कॉन्क्लेव एंड एक्सपो 2025” का भ्रमण किया। इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में विश्वविद्यालय की ओर से लगभग 40 छात्र व 3 शिक्षक शामिल रहे। इस दौरे का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में करियर विकल्पों की जानकारी देना तथा एक्सपो में भाग लेने वाले उद्योग विशेषज्ञ, उद्यमियों और सरकारी अधिकारीयों के अनुभव साझा करना व उन्हें करियर चुनने में मार्गदर्शन प्रदान करना रहा, जिससे छात्रों को अपने भविष्य के लिए सही दिशा तय करने में मदद मिल सके। 25 सितम्बर से 29 सितम्बर 2025 तक चलने वाले यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो ‘सी.एम. युवा कॉन्क्लेव एंड एक्सपो 2025’ में छात्रों को स्टार्टअप्स, नवाचार और तकनीकी विकास से जुड़ी बहुमूल्य जानकारियाँ प्राप्त हुईं। इसके साथ ही उन्हें विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कौशल विकास (स्किल डेवेलपमेंट) योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त की।
इस यू.पी इंटरनेशनल ट्रेड शो के भ्रमण के लिए शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व स्कूल विभागध्यक्ष डॉ. सोमप्रभ दुबे ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस आयोजन पर कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कहा कि इस प्रकार के ट्रेड शो में जाकर छात्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे, स्टार्टअप योजना, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, विभिन्न टेक्नोलॉजी आदि की जानकारी से लाभान्वित होते है, तथा छात्र एवं छात्राएं योजनाओं का लाभ उठाकर अपने भविष्य को सशक्त बना सकते हैं।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने इंटरनेशनल ट्रेड शो में जाने वाले छात्रों एवं आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं प्रेषित की, साथ ही अपने सन्देश में कहा कि इस आयोजन ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान की भावना को साकार करने का कार्य किया। युवाओं को यह संदेश दिया गया कि वे केवल नौकरी के पीछे न भागें, बल्कि अपने विचारों और कौशल के दम पर कुछ नया सृजित करें और दूसरों को भी रोजगार दें।
इस शैक्षिक भ्रमण पर विभाग से हर्ष पँवार, सचिन शर्मा, पारुल त्यागी, सत्यम सैनी उपस्थित रहे।