मुन्नालाल कालेज की छात्राओं ने वृद्ध महिलाओं से ली स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी

- सहारनपुर में मानव मंदिर में वृद्ध महिलाओं से स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी लेती मुन्नालाल कालेज की छात्राएं।
सहारनपुर [24CN]। नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गल्र्स कालेज की एमए समाज शास्त्र के तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने महिला आउटरिच कार्यक्रम के तहत मानव मंदिर पहुंचकर बुजुर्ग महिलाओं को फल व कपड़े वितरित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गल्र्स कालेज की एमए समाज शास्त्र तृतीय सेमेस्टर की छात्राएं प्रभारी डा. रत्ना द्विवेदी के नेतृत्व में मानव मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं से बातचीत कर उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी हासिल की।
उन्होंने महिलाओं से उनके जीवन में आए उतार-चढ़ाव और यहां आने की वजह के बारे में भी जानकारी हासिल की। इसके साथ ही बुजुर्ग महिलाओं को फल व कपड़े वितरित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान डा. विनीत दुबे, आरती, आयशा, अलीशा खान, अंजलि बंसल, अंजलि त्यागी, दीपा रानी, इंदु, करिश्मा, मनीता, नितिन गौतम, रजनी आदि छात्राएं मौजूद रही।