माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की छात्राओं ने स्वदेशी मेले में दिखाया भारतीय संस्कृति का रंग

माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की छात्राओं ने स्वदेशी मेले में दिखाया भारतीय संस्कृति का रंग
  • सहारनपुर में आयोजित स्वदेशी मेले में मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय की छात्राएं एवं अतिथिगण।

सहारनपुर। कंपनी गार्डन, सहारनपुर में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा आयोजित स्वदेशी मेला-2025 में माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की छात्राओं ने अपनी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भारतीय संस्कृति और परंपरा की सुंदर झलक प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में छात्राओं ने गीत और नृत्य के माध्यम से वोकल फॉर लोकल की भावना को जीवंत किया तथा स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और स्थानीय उद्योगों के प्रोत्साहन का संदेश दिया। इस अवसर पर छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करने पहुंचे योग गुरु पद्मश्री स्वामी डॉ. भारत भूषण ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के प्रति गर्व की भावना को भी प्रबल करते हैं।

विश्वविद्यालय परिसर से श्रीमती सुनीता सोनकर, डॉ. सविता राठी, श्रीमती पूजा देशवाल, सुश्री रंजना यादव एवं डॉ. अमित भी उपस्थित रहे। सभी ने छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।