संचारी रोग जागरूकता माह के छात्र छात्राओ को पुरूष्कृत किया

नकुड 4 अगस्त इंद्रेश। संचारी रोग जागरूकता माह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजयी छात्रछात्राओ को केएलजीएम इंटर कालेज मे पुरूष्कृत किया गया।
इस मौके पर निबंध प्रतियोगिता मे शियाकुमारी को प्रथम ,खुशी व वृंदा को द्वितीय पुरूष्कार प्रदान किये गये। पोस्टर प्रतियोगिता में युवराजसिंह व रूचि प्रथम व वंशिका पाल व ईशा ़िद्वतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य केप्टन गौरवमिश्रा ने कहा कि संचारी रोग बरसात के मौसम मे होने वाली बडी समस्या है। परंतु थोडी सी जागरूकता से इन बिमारियो पर काबू पाया जा सकता है। इन बिमारियो से बचाव करना संभव है। अपने आसपास सफाई रखकर व सयंमित जीवन शैली बडी बडी बिमारियो से भी बचा जा सकता हैं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने अभियान के नोडल प्रभारी मुकेश कुमार, व सह प्रभारी भारत धीमान को सम्मानित किया ।