छात्र-छात्राओं ने पीडि़त गम्भीर बीमारी से पीडि़त बालक के परिजनों को सौंपी सहायता राशि

छात्र-छात्राओं ने पीडि़त गम्भीर बीमारी से पीडि़त बालक के परिजनों को सौंपी सहायता राशि
  • सहारनपुर में गांव खजूरवाला में पीडि़त बालक के परिजनों को सहायता राशि सौंपते स्कूली बच्चे।

नागल। तेजस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नागल विकास खंड के गांव खजूरवाला में एसएमएस टाइप-1 जैसी गम्भीर बीमारी से जूझ रहे एक वर्षीय बालक भूदेव शर्मा की बीमारी के इलाज के लिए 5500 रूपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

कस्बा नागल के तेजस इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हेमंत अरोड़ा ने बताया कि स्कूल के छात्र-छात्राओं को जैसे ही भूदेव शर्मा की बीमारी के इलाज के लिए बड़ी धनराशि की आवश्यकता की जानकारी मिली तो स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 5500 रूपए की धनराशि एकत्र करके आज उसके परिजनों को सौंपते हुए बच्चे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

गौरतलब है कि गांव खजूरवाला निवासी अंकित शर्मा का एक वर्षीय पुत्र भूदेव शर्मा स्पाइनल मसकूलर अट्राफी टाइप-1 नामक बीमारी से पीडि़त है। इस बीमारी के इलाज के लिए चिकित्सकों ने साढ़े सतरह करोड़ रूपए का खर्च बताया है। धनराशि को जुटाने के लिए राजनेता व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सहयोग कर रहे हैं।


विडियों समाचार