लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा हासिल करें छात्र-छात्राएं: मुकेश
![लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा हासिल करें छात्र-छात्राएं: मुकेश](https://24city.news/wp-content/uploads/2022/11/11spur2.gif)
- सहारनपुर में टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी।
सहारनपुर [24CN]। नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपना लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा हासिल करें ताकि वह अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें। विधायक मुकेश चौधरी आज यहां अहमद बाग स्थित अपने आवास पर नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के हाईस्कूल व इंटर के टॉपर छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं डाक्टर, पुलिस, वैज्ञानिक, राजनीति, खेलकूद, प्रशासनिक अधिकारी, वकील आदि क्षेत्रों में अपनी रूचि के अनुसार चयन कर लक्ष्य निर्धारित करें।
उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों की अनुमति से लखनऊ ले जाकर विधानसभा की कार्यवाही दिखाने, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलवाया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त ने कहा कि छात्र-छात्राएं स्वयं के अध्ययन के साथ-साथ अपने से छोटे बच्चों को पढ़ाएं ताकि उनका शैक्षणिक अभ्यास बना रहेगा। विधायक प्रतिनिधि डा. विकेश चौधरी ने कहा कि विद्या एक ऐसा धन है जिसे जितनी मात्रा में खर्च करोगे वह उतनी ही मात्रा में बढ़ता है। उन्होंने शिक्षकों की ओर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
भाजपा के चिलकाना अध्यक्ष रामनाथ धीमान ने कहा कि जनपद में किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह का यह पहला आयोजन है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विधायक मुकेश चौधरी का भी आभार जताया। इस दौरान विधायक ने छात्र-छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के बाद विधायक मुकेश चौधरी ने छात्र-छात्राओं के साथ पुलिस लाईन पहुंचकर उनकी एसएसपी डा. विपिन ताड़ा से मुलाकात कराई तथा महिला थाने का भ्रमण कराकर जानकारी प्रदान की।
इस दौरान मा. प्रवीण, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील काम्बोज, अमरीश राणा, पंकज सैनी, अमित शर्मा, राजकुमार राजू, प्रधानाचार्य हिमांशु पुंडीर, अनिल कुमार, नवीन कुमार, प्रमोद, शिवकुमार, सलीम, संजय, डा. अनु, आशु दुआ, श्रीमती प्रतिभा, प्रिय जैन, श्रीमती नीरज सहित भारी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।