छात्रो छात्राओ ने कला प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन किया

छात्रो छात्राओ ने कला प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन किया
  • छात्र की बनाये चित्र को दिखाते प्रधानाचार्य

नकुड 24 जनवरी इदं्रेश । उत्तरप्रदेश दिवस के मौके पर नगर की शिक्षण संस्था केएलजीएम इंटर कालेज में कला प्रदर्शनी का अयोजन किया गया । जिसमे छात्र छात्राओ ने अपनी कला व सृजन क्षमता का प्रदर्शन किया।

शुक्रवार को अयोजित इस कला प्रदर्शनी में प्रधानाचार्य गौरव मिश्रा ने कहा कि हर छात्र छात्रा मे कुछ न कुछ विशेष होता है। आवश्यकता उसकी प्रतिभा को तरासने की होती है। एक छात्र विज्ञान में अच्छा नही है तो वह दुसरे विषयो मे अच्छा कर सकता है। कोई खेल मे जलवा दिखा सकता है तो कोई कला मे अच्छा प्रदर्शन कर सकता हैं ।

प्रदर्शनी का उदघाटन विद्यालय की प्रबंध समिति के प्रबंधक सरस गोयल ने किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि छात्र कला के माध्यम से जीवन मूल्यो को बढाने व समाज को सही रास्ता दिखा सकते है। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष विनोद वर्मा ,ने विद्यालय के कला अध्यापक भारत धीमान की की मेहनत व उनके द्वारा छात्रो के मार्गदर्शन की सराहना की। इस मौके पर छात्र मनदीप कुमार की कलाकृति को सराहना मिली। भारत धीमान ने बताया कि प्रतियोगिता महाकुंभ की थीम पर आयोजित की गयी थी। कार्यक्रम में संध्यासिंह, सहेंद्रपाल, सुभाष गुप्ता, अनुज कुमार, अरूण शर्मा,आदि उपस्थित रहे ।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *