उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन

उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन
  • सहारनपुर में जेवी जैन कालेज में नारेबाजी करते छात्र-छात्राएं।

सहारनपुर। जेवी जैन कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच किए जाने की मांग को लेकर कालेज में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

जेवी जैन कालेज के अनेक छात्र-छात्राएं कालेज प्रांगण में एकत्र हुए तथा 80 प्रतिशत फेल हुए छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं का कहना था कि जब से मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है तक से संसाधनों की कमी के चलते उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि ग्रेजुएशन के कोर्स बीए और बीएससी के 80 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को अंक तालिका में फेल दर्शाया गया है जो गलत है। उन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि इस सम्बंध में उन्होंने मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर से भी वार्ता की थी जिस पर उन्होंने छात्र-छात्राओं की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया था परंतु उसमें अभी तक उसमें कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पुनः नहीं की गई तो वे एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।


विडियों समाचार