छात्र-छात्राओं ने कालेज के मुख्य द्वार पर किया प्रदर्शन

- सहारनपुर में मुन्नालाल डिग्री कालेज के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन करते छात्र-छात्राएं।
सहारनपुर। प्रमुख शिक्षण संस्था मुन्ना लाल डिग्री कालेज की प्रधानाचार्या एवं अध्यापिका की बर्खास्तगी की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने कालेज के मुख्य द्वार पर धरना दिया तथा जोरदार नारेबाजी कर अध्यापिका को बर्खास्त करने की मांग की।
प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं का आरोप है कि प्रधानाचार्या एवं अध्यापिका द्वारा छात्राओं को डराया धमकाया जा रहा है तथा उन पर चरित्रहीनता का आरोप लगाया जा रहा है जो कि अनुचित है। छात्राओं को रेस्टिगेट करने की भी धमकियां दी जा रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि किसी भी छात्र-छात्रा का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी छात्र-छात्रा के भविष्य से खिलवाड़ किया गया तो इसके भंयकर परिणाम होगें। प्रदर्शनकारियों में सन्नी गौतम, सागर गौतम, विक्की, अंशुल, शुभम, , निर्दोष, अनुज, दीपक, राजन, साजिश, रेशम, राखी, स्वाति, काजल, महक वैशाल, खुशी, सायमा, आरजू, ऋतु आदि शामिल रहे।