मदरसों से निकले छात्र दुनिया में दे रहे अमन का पैगामः मुजम्मिल
- मदरसा जामिया तुश शेख हुसैन अहमद अल मदनी में खत्म बुखारी शरीफ का आयोजन
देवबंद। मदरसा जामिया तुश शेख हुसैन अहमद अल मदनी में खत्म बुखारी शरीफ का आयोजन किया गया। इसमें संस्था के मोहतमिम मौलाना मुजम्मिल अली ने छात्रों को बुखारी का अंतिम पाठ पढाया। इस दौरान काफी संख्या में लोग दुआ में शामिल हुए।
बृहस्पतिवार की रात मोहल्ला खानकाह स्थित मदरसा जामिया तुश शेख हुसैन अहमद अल मदनी में आयोजित कार्यक्रम में मौलाना मुजम्मिल अली ने कहा कि दीनी मदारिसों ने हमेशा दीन की सच्ची सेवा करने वाले और जिम्मेदार नागरिक देश को दिए हैं, जो पूरी दुनिया में शांति का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां से शिक्षा पूर्ण कर जाने वाले छात्रों की जिम्मेदारी अब ओर अधिक बढ़ जाती है। उन्हें चाहिए कि वह अपने इल्म की रोशनी को दूर दूर तक पहुंचाने का काम करें, ताकि अशिक्षा के अंधियारे को मिटाया जा सके। इस दौरान मौलाना मुजम्मिल अली ने मुल्क की खुशहाली, अमनो अमान और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए दुआ कराई। जिसमें काफी संख्या में मदरसा छात्र और नगरवासी शामिल हुए।
