छात्र-छात्राओं से किया संस्कारवान बनने का आह्वान

सहारनपुर [24CN] । ज्ञानदीप समाज कल्याण युवा संस्था के तत्वावधान में आयोजित पर्सनलिटी डवलपमेंट कार्यशाला में छात्र-छात्राओं से अच्छे संस्कार व गुण उत्पन्न कर अपने देश का अच्छा नागरिक बनने का आह्वान किया गया। सोफिया पब्लिक हाईस्कूल में आयोजित कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ओ. पी. अरोड़ा, समाजसेवी महेश नारंग, प्रबंधक रविंद्र गुप्ता, संस्थापक महासचिव वेदप्रकाश पोपली ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। तत्पश्चात प्रेम बिहारी बंसल द्वारा वाणी वंदना प्रस्तुत की गई।

कार्यशाला में महासचिव गुलजारी लाल कथूरिया द्वारा यह देश हमारा है राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। दिल्ली से पधारे ओ. पी. अरोड़ा, समाजसेवी महेश नारंग, प्रबंधक रविंद्र गुप्ता, संस्थापक महासचिव वेदप्रकाश पोपली ने बच्चों को अपने माता-पिता व गुरूजनों के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण कर अच्छे संस्कार व गुण उत्पन्न करने की जरूरत है।

उपाध्यक्ष अर्चना रानी, प्रवक्ता गगनदीप व प्रेमबिहारी बंसल ने कहा कि बच्चों को भविष्य में अपने सपनों को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम के साथ-साथ शिक्षा व पाठ्यक्रम लिखकर याद करने की जरूरत बताई। एडवोकेट शमीम मिर्जा, अध्यापिका समरीन फातमा, अध्यापिका अरसी ने बच्चों को अपने जीवन में दैनिक समय सारिणी बनाकर अनुशासन से परीक्षा की तैयारी कर अच्छे अंक लाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने का आह्वान किया। कार्यशाला में एडवोकेट शमीम मिर्जा, अध्यापिका समरीन फातमा, समाजसेवी ओ. पी. अरोड़ा एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अध्यापिका पूनम रोहिला, तरन्नुम, मीनू, मुकुल, तैयबा, रविंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia